टेक डेस्क/नई दिल्ली (5G smartphone with powerful features) मार्केट मे एक से एक दमदार फीचर्स वाले 5G स्मार्टफोन आ गये है, जो आ सकेंगे आपके बजट में अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है। क्यों कि महज 30 हजार रुपये में अच्छे से अच्छे फोन का ऑप्शन है, आपके पास तो चलिये जानते हैं, कुछ 5G स्मार्टफोन और उसके फीचर्स बारे में।
Oppo Reno8 5G
120 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ 3D कर्व वाली स्क्रीन फोन का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका 108 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा। इसके साथ आपको 67 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग भी मिलेगी। इसकी कीमत हैं 29,999 रुपये जिसमे 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन आपको मिलेगा। मेमोरी स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर और 4690 mAh की बैटरी हैं ।
Nothing Phone (1)
इस फोन की कीमत पहले फोन से थोड़ी सी अधिक हैं यानी 30999 रुपये में यह फोन मार्केट में उपलब्ध है। स्टॉक एंड्रॉयड का अनुभव और टाइम पर सॉफ्टवेयर अपडेट इसमें आपको मिलेगा। इस फोन में आपको बहुत सारे फीचर्स के साथ इसकी खासियत है बैक पैनल की बैक पैनल में लाइटिंग जिसको कई तरीके से बदला भी जा सकता हैं ।
Redmi Note 12 Pro 5G
बता दें कि इस फोन की कीमत है 27999 रुपये, इस स्मार्टफोन में आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम रहेगा। जो स्टोरेज के लिए 128 जीबी और 256 जीबी का आपके पास विकल्प रहेगा, इसके कैमरे की हम बात करे तो आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा और 16 मेगपिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा। और इसकी बैटरी है 5000 mAh की बैटरी साथ ही इसमे कंपनी का चार साल का सिक्योरिटी अपडेट और दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट भी देगी ।
ये भी पढ़े:- सैमसंग स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग में करेगी निवेश, प्रोडक्शन को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने का है लक्ष्य