होम / YouTube पर अब नहीं देख पाएंगे ऐसे कंटेंट, कंपनी ने अचानक लिया फैसला

YouTube पर अब नहीं देख पाएंगे ऐसे कंटेंट, कंपनी ने अचानक लिया फैसला

Reepu kumari • LAST UPDATED : August 16, 2023, 9:59 am IST

India News (इंडिया न्यूज़): यूट्यूब (YouTube) एक पॉप्यूलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है। इस पर कई तरह के वीडियो आप देख सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके माध्यम से लाईव जा सकते हैं। अलग- अलग कैटेगरी के  कंटेंट आप अपलोड भी सकते हैं। इस प्लैटफॉर्म  का इस्तेमाल कर कई लोग करोड़ों कमा रहे हैं।

वहीं कुछ लोग पैसों के लिए गलत कॉन्टेंट डाल कर व्यूअर्स को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कंपनी एक्श लेने के मूड में हैं। जानते हैं किस तरह के कॉन्टेंट पर कंपनी हथौड़ा चलाने वाली है।

इन कंटेंट पर चलेगा डंडा

जानकारी के अनुसार यूट्यूब ने अनाउंस करके यह स्पष्ट किया है कि वह कैंसर इलाज से जुड़े उन वीडियो (YouTube cancer treatment fake video) को हटा देगा। जो इस बीमारी से संबंधित गलत या भ्रामक जानकारियों देते हैं। यूट्यूब उन्हे हटा रही है।

ऐसे कई चैनल्स हैं जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीमारी से जुड़ी गलत इलाज की जानकारी दे कर लोगों को मौत के मुंह में डालना चाह रहे हैं केवल अपने फायदे के लिए। खबर एजेंसी की माने तो यूट्यूब अपने दर्जनों ढेरों मौजूदा गलत मेडिकल सूचना गाइडलाइंस को तीन कैटेगरी – रोकथाम, ट्रीटमेंट और इनकार के तहत ऑर्डर में लाएगी।

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन चल रहा स्लो, अपनाएं ये टिप्स

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.