YouTube New Feature: गूगल (Google) का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube भारत के लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी हर दिन नए बदलाव करती रहती है। इस बार भी कंपनी कुछ जरूरी अपडेट की टेस्टिंग कर रही है।
हाल ही में खबर मिली की यूट्युब ‘Queue’ नामक एक फीचर का परीक्षण कर रहा है, जो यूजर्स को लिस्ट में कोई भी वीडियो जोड़ने, उस क्रम को एडिट करने की अनुमति देता है, जिसमें वीडियो चलाए जाते हैं। इसके अलावा आप इस लिस्ट से किसी वीडियो को हटा भी सकते हैं।
आपको बता दें कि ये फीचर ‘एक्सपेरिमेंटल फीचर्स’ का एक हिस्सा है, जिसकी टेस्टिंग YouTube प्रीमियम कस्टमर्स द्वारा किया जाता है। YouTube पहले इन फीचर्स को परीक्षण के लिए कुछ यूजर्स के लिए पेश करता है, फिर सभी के लिए रोल आउट करता है। बता दें कि ये भी हो सकता है कि कंपनी जिन फीचर्स का परीक्षण कर रही हो, वो अंत में लाइव न हों।
बता दें कि वेब पर YouTube ‘Queue’ फंक्सनेलिटी पहले से मौजूद है। यह YouTube Music पर एक कस्टम प्लेलिस्ट बनाने में मदद है। ये सुविधा केवल प्राइम मेंबर्स के लिए ही है। यानी अगर आपके पास YouTube Music Premium है, जिसकी कीमत भारत में 99 रुपये है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें कि YouTube ‘Queue’ फीचर ‘सेव टू वॉच लेटर’ या ‘सेव टू प्लेलिस्ट’ फीचर से पूरी तरह से अलग है। ये यूजर्स को एक वीडियो को स्थायी रूप से सेव करने देते हैं ताकि यूजर्स उन्हें बाद में देख सकें या उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार किसी प्लेलिस्ट से एक्सेस कर सकें।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Women's Asian Hockey: महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल आज…
Mumbai Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है, जो…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ अब…
India News (इंडिया न्यूज), Patna News: पटना के फुलवारी शरीफ थाना परिसर में गुरुवार को…
शादी के जुलूस के दौरान कुछ मेहमान आस-पास के घरों की छत पर चढ़ गए,…
India News (इंडिया न्यूज), Gau Sevak Padyatra: देशी गोवंश के संरक्षण और गाय को राष्ट्रीय…