होम / BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से होगी शुरुआत, चार कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे खास फीचर्स

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से होगी शुरुआत, चार कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे खास फीचर्स

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 9, 2022, 7:58 pm IST

BYD Atto 3 Electric Cars: भारतीय बाजार में ईवी का चलन काफी ज्यादा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अगर आप ने अपने लिए BYD Atto 3 बुक कराई हैं तो आपको बता दे कंपनी इस कार की डिलीवरी आने वाले नए साल के जनवरी 2023 से शुरु कर देगी। हालांकि वाहन निर्माता कंपनी को अब तक इस कार के लिए तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है।

पिछले महीने हुई लॉन्च

आपको बता दे कंपनी ने इस पिछले महीने ही अपना नया मॉडल BYD Atto 3 लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपये है। इसके साथ ही इसमे आपको चार कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। कलर ऑप्शन के साथ इसमें सिंगल, फुली-लोडेड वेरिएंट भी मिलते हैं।

फीचर्स

इसमें एलईडी लाइटिंग, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, 12.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, आगे पावर सीट्स और पांच-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सात एयरबैग, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ABS, EBD, ESP, TCS और भी कई फीचर्स मिलते हैं। बीवायडी-एटो 3 के साथ एक 7 किलोवाट होम चार्जर और इसकी इंस्टॉलेशन सर्विस, एक 3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, 3 साल का फ्री 4जी डाटा सब्सक्रिप्शन, 6 साल का रोडसाइड असिस्टेंस और 6 फ्री मेंटेनेंस सर्विस भी मिलता है।

चार्जिंग सिस्टम

वाहन निर्माता कंपनी ये दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक कार के फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि इसे रेगुलर AC होम चार्जर से पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 10 घंटे तक का समय लगता है।

बैटरी पैक

अगर बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 60.48 किलोवाट की बैटरी मिलती है, जो 201 एचपी का पावर और 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। साथ ही बता दें कि एटो 3, 7.3 सेकेंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करेंगे तो ये एक बार फुल चार्ज में 521 किमी की रेंज प्रदान करती है।

बैटरी वारंटी

इसके साथ ही कंपनी इसके बैटरी पर 8 साल या 1.60 लाख किमी की वारंटी भी दे रही है। वहीं 6 साल या 1.50 लाख किमी की वारंटी भी मिलती है। अगर आप इस कार को बुक कराना चाहते हैं तो आप अपने आस पास के डीलरशिप पर जाकर इसे बुक करा सकते हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.