बिहार

Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट मींटिग में 25 प्रस्ताव पर लगी मुहर, जब्त वाहन से शिक्षक भर्ती तक हुए कई अहम फैसले

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Cabinet, रिपोर्ट- शक्ति: बिहार में कैबिनेट की मींटिग हुई। मींटिग में 25 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023 के तहत संचालित पीडीएस दुकानों को तकनीकी और आधुनिकीकरण हेतु माह अप्रैल 2023 से मार्च 26 तक की अवधि के लिए केंद्र सरकार के साथ एमओयू की स्वीकृति दी गई।

  • जब्त वाहन थानें में नहीं होंगे
  • बाहर वालें भी बनेंगे शिक्षक
  • पांच सितारा होटल बनेगा

पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर एवं सुल्तान पैलेस की भूमि पर आधारभूत संरचना विकास अधिनियम 2023 के प्रावधान के तहत पांच सितारा होटल के निर्माण और संचालन की स्वीकृति भी गई। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमवाली 2023 में संशोधन किया गया अब विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु बिहार का स्थाई निवासी होने की अर्हता अनिवार्य नहीं रहेगी।

बाहर के छात्र भाग लेंगे

पंचायती राज विभाग में 675 पदों पर होगी बहाली होगी। जिसमें 593 निम्न वर्गीय लिपिक 42 उच्च वर्गीय लिपिक होंगे। 31 प्रधान लिपिक एवं 9 कार्यालय अधीक्षक स्तर के पद को मंजूरी दी गई। बिहार मे होने वाले शिक्षकों की बहाली मे बिहार के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग ले पाएंगे । पहले सिर्फ बिहार के छात्र ही शामिल हो सकते थे ।

पटना में बनेगा फाइव स्टार होटल

राज्य में पर्यटकों को आधुनिक सुविधा के साथ रहने के प्रबंध के लिए पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा। कामकाजी महिलाएं जिन्हें अपने बच्चे 5 वर्ष अथवा उससे से कम उम्र के बच्चों कार्यस्थल पर रखने में असुविधा होती है वैसे कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए कार्य स्थल परिसर के अंतर्गत पालन घर संचालित किया जाएगा ताकि कामकाजी महिलाएं अपने बच्चे की आवश्यक मातृत्व संबंधी जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए अपने कर्तव्य का भी पालन कर सके।

थाने में नहीं होंगे जब्त वाहन

थाने के अंदर पड़ी जप्त गाड़ियों को उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर दुजरा इलाके में 18 एकड़ जमीन गृह विभाग को आवंटित की गई है। अब सभी जब्त वाहन को वहां रखे जाएंगे । अब कोई भी जब्त वाहन थाने में नहीं रखे जाएंगे आवंटित जगह पर रखकर उसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

यह भी पढ़े-

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

15 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

49 minutes ago