इंडिया न्यूज, बिहार।
(28 Human Skulls Recovered) भारतीय क्षेत्र से नेपाल प्रवेश कर रही एक वैन से कुछ ऐसा मिला कि जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया। जी हां, एक वैन में से 28 पीस मानव कंकाल की खोपड़ी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार नेपाल नंबर की एक वैन भारतीय सीमा से बॉर्डर होकर नेपाल प्रवेश कर रही थी कि इस दौराने विराट नगर स्थित भंसार कार्यालय के बैरियर संख्या-2 पर जांच के दौरान रोका गया। जांच में वैन से 28 मानव खोपड़ी बरामद हुई।
नेपाल सशस्त्र पुलिस के एसपी तीर्थ पोडेल ने इस मामले की पुष्टि की है। वहीं उन्होंने बताया कि बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश के बाद वैन संख्या-1 च 9648 का चालकर जांच के दौरान तुरंत फरार हो गया। डिविजनल वन कार्यालय मौरंग के सहायक वन अधिकारी परमेश्वर पासवान ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मानव अंग लग रहा है लेकिन जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है।

बरामद अंग मानव कंकाल ही : कमलगिरी

नेपाल एपीएफ के डीआईजी कमल गिरी के अनुसार बरामद अंग मानव कंकाल ही है। वहीं उन्होंने बताया कि जब्त की गई गाड़ी नेपाल की नहीं है और उसका नंबर भी फर्जी है।

Connect Us : Twitter Facebook