India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur Murder: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीते रात गांव के कुछ लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के तीन मेंबर को गोली मार दी। यह घटना जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा नूरनगर गांव की है। इस गोलीबारी में अजय शाह (30-32 वर्ष) की मौत हो गई। उनके 55 वर्षीय पिता सुरेश साह और बेटे अंकुश (12-13 वर्ष) का इलाज चल रहा है। देर रात हुई इस गोलीबारी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
मृतक अजय साह के भाई चंदन कुमार ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद हम लोग सोने चले गए। इसके बाद उसी गांव के जितेंद्र उर्फ साहेब, राजा और राहुल आए। उन्होंने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया। आवाज सुनकर जैसे ही भैया (अजय साह) ग्रिल के पास पहुंचे तो उनके सीने में गोली मार दी गई। अजय ने चार महीने पहले गवाही दी थी। चंदन कुमार ने आगे बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनकर जब उनके पिता और भतीजा दोनों बाहर आए तो उन्हें भी गोली मार दी गई। हम सबने किसी तरह अपनी जान बचाई, नहीं तो पूरा परिवार मारा जाता।
बताया गया कि अजय साह ने चार माह पूर्व साहेब के खिलाफ गवाही दी थी. साहेब का गांव के ही एक परिवार से विवाद चल रहा था. फिलहाल पूरा मामला क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-02 ने घटनास्थल की जांच की। साथ ही पीड़ित परिवार से घटना के कारणों को लेकर आवश्यक जानकारी ली।
पुलिस घटना के रहस्य पता लगाने में जुट गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले में आरोपी परिवार घर से फरार हो गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है.
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में एएनएम शशि शर्मा के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में एक चौंकाने वाली घटना सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में रविवार को एक दिल दहला…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर-दिल्ली रोड पर सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना…
India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े के प्रसिद्ध महामंडलेश्वर स्वामी यति…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जिले के बाणे का बरखेड़ा गांव में सरकारी तंत्र…