India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar Loot: बिहार के छपरा जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में गुरुवार देर शाम ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात सामने आई। प्रियंका ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में ग्राहक बनकर आए चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूटपाट की। घटना में करीब 20 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोने की लूट की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ढाई सौ ग्राम सोने की लूट
घटना में करीब 20 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोने की लूट की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। दुकानदारों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान दवा दुकानदार अनूप कुमार को बाएं हाथ में गोली लग गई। अनूप को गंभीर हालत में बनियापुर रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
दवा दुकानदार को लगी गोली
दुकानदार सुभाष कुमार के अनुसार, घटना के समय कुछ ग्राहक दुकान पर थे। दो बाइक पर सवार अपराधी दुकान में पहुंचे, जिनके पास हथियार थे। अपराधियों ने पहले दुकान के बाहर फायरिंग की और फिर अंदर घुसकर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने कर्मचारियों को थप्पड़ मारा। इसके बाद लूटी गई संपत्ति के साथ अपराधी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई और सीसीटीवी जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और एफएसएल की टीम को मौके पर भेजा। पुलिस की टीमें अपराधियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 1 घायल