India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई नियोजित शिक्षकों अपना काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे। अब शिक्षा विभाग रीकाउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। आपको बता दें कि यह प्रक्रिया 21 से 30 नवंबर तक हर जिले के DRCC भवन में सुबह 9 बजे से साढ़े 4 बजे तक चलेगी। शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों से अपील की है कि जिनका काउंसलिंग नहीं हो पाया है, वह अपने जिले में जाकर अपने प्रमाण प्रत्रों का सत्यापन करवा लें। शिक्षा विभाग के अनुसार तो किस अभ्यर्थी को किस स्लॉट/तिथि को रीकाउंसलिंग में उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से होगा तथा यह विभागीय बेवसाईट पर उपलब्ध होगा। साथ ही इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थी को दी जायेगी।
शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि किसी शिक्षक अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाइटल और मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के टाइटल में परिवर्तन होने के कारण आधार सत्यापन नहीं होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी के माध्यम से प्राप्त किया गया शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर उनके नाम और टाइटल को सही मानते हुए सत्यापन होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के सभी जिलों में 13 सितंबर तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चली थी। सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए राज्य के सभी जिलों में 13 तक काउंसलिंग हुई थी। बता दें कि इसमें 1,39,032 नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे। 48,419 नियोजित अपना काउंसलिंग नहीं करवा पाए थे। अब शिक्षा विभाग ने इन्हें दूसरा मौका दिया है। उम्मीद है कि दिसंबर महीने के पहले वीक में इन शिक्षकों को विशेष विशिष्ट के तौर पर पदस्थापित कर दिया जाए।
Shani Basati: अगले 12 साल इस 1 राशि पर पड़ेंगे भारी, जानें क्यों शनि महाराज दिखाएंगे लाल आंखें?
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…