India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है, जहां 19 साल का युवक की अचानक से मौत हो गई। लड़का ट्रांसजेंडर बनने के लिया ऑपरेशन करवाया परंतु ऑपरेशन करवाने के बाद उस युवक की अचानक से तबियत खराब हो गयी थी। जिसके कारण उस युवक की मौत हो गई। 19 वर्ष के ध्रुव नाम के युवक ने अपना लिंग ऑपरेशन करवाया जिसके बाद उस युवक की अचानक से तबियत काफी खराब हो गई, और युवक अपनी जान गवां बैठा। यह युवक ट्रांसजेंडर बनने के लिया दिल्ली गया था। उस युवक की मौत के बाद परिवार ने किन्नरों के खिलाफ मंडोर थाने मे शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों ने किन्नरों पर जबरन लिंग परिवर्तन करने का आरोप लगाया।

पत्नी के अवैध संबंध का पता चला तो… पति ने पार की सारी हदें, जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

युवक ने ऑपरेशन के लिए किया घरवालों को इमोशनल ब्लैकमेल

मृतक के घरवालों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मेहरा चौक में रहने वाला ध्रुव पिछले काफी समय से किन्नरों के संपर्क में था। घरवालों ने पुलिस को यह भी बताया की ध्रुव जब से इनके संपर्क मे आया, तब से वो अपने आप को किन्नर समझने लग गया था। घरवालों ने यह भी बताया की ध्रुव अपने आप को किन्नर बनाने के लिए ऑपरेशन करवाना चाहता था।

परंतु उसके सामने एक काफी बड़ी समस्या थी की 21 साल से पहले लिंग परिवर्तन का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता। अगर किसी को अपना लिंग परिवर्तन का ऑपरेशन कराना है तो घरवालों की अनुमति होनी जरुरी है। उसको मालूम था की घरवालों से उसको अनुमति नहीं मिलेगी इसलिए उसने घरवालों को इमोशनल ब्लैकमेल किया।

घरवालों का शव-गृह के बाहर जोरदार धरना

घरवालों ने बताया की ध्रुव पिछले डेढ़ साल से किन्नरों के साथ काम कर रहा है और उसने इन डेढ़ साल में काफी पैसे कमाए है और घरवालों ने यह भी बताया की उसके पास काफी सोना भी था। घरवालें और समाज के अन्य लोगों के साथ वो शव-गृह के बाहर बैठ के धरना दे रहे हैं। घरवालों ने यह भी आरोप लगाया है की उसका जबरदस्ती लिंग परिवर्तन ऑपरेशन करवाया गया है। शव-गृह के बाहर बैठ कर घरवालो का रो – रो कर काफी बुरा हाल हो चूका है।

Abhay Kushwaha: वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हुआ बवाल! RJD सांसद अभय कुशवाहा पहुंचे जमीन पर, अचानक टूटा मंच