India News (इंडिया न्यूज) Bihar News:  बिहार के कटिहार में पटाखों की आग ने छठ पूजा में कोहराम मचा दिया। आगजनी के चलते लोग पंडाल को छोड़ कर इधर उधर भागने लगे । हालांकि मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई। फिल्हाल कोई अनहोनी होने की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।

छठ घाट पर लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले में छठ पूजा के कार्यक्रम स्थल पर पटाखे से आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना जिले के एनएच 31 के ग्वालघोटी घाट की बताई जा रही है। हादसे के दौरान वहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे। एक जरा सी पटाखे की लापरवाही ने कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी का माहौल मचा दिया है। हालांकि ठीक समय पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। फिल्हाल सुखद बात यह है कि घाट पर से अभी तक कोई जान  के नुकसान होने की ख़बर सामने नहीं आई है।

Viral Video:चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने इस तरह बचाई सैकड़ों लोगों की जान…हर तरफ हो रही है सूझबूझ की चर्चा

यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने गए किम जोंग उन के सैनिक, रूस में फ्री इंटरनेट मिलते ही देखने लगे पोर्न