India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर 3 बजे चूल्हे की चिंगारी से करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में भीषण आग लग गई। वहीं, आग की वजह से 1 घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे आग बुझा रहे 9 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें बिहारीगंज पीएचसी में एडमिट कराया गया। जहां घायलों में 3 की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है।
आग पर काबू पाया
आपको बता दें कि बताया गया कि कठोतिया वार्ड 2 राम टोला में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझते आग ने काफी विकराल रूप ले लिया । देखते ही देखते लगभग आधा दर्जन घर आग की चपेट में आ गए। गांव वालो की सूचना पाकर दमकल की 4 वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
मेडिकल कॉलेज किया रेफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर मो. मुस्ताक, मन्नू कुमार और श्यामल राम की हालत काफी गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया। उसमें से श्यामल राम की हालत नाजुक बताई जा रही है। भीषण अग्निकांड की घटना से गांव में चारो तरफ अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी अविनाश कुमार थानाध्यक्ष अमित रंजन मौके पर पहुंचे तथा एंबुलेंस तथा और दमकल की व्यवस्था भी की।