India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित किदवई पुरी के श्री कृष्णा नगर में मौजूद पॉल्स बॉयज होस्टल एंड PG में आग लगने से चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय होस्टल में लगभग 50 विद्यार्थी मौजूद थे। हालांकि, समय पर की गई कार्रवाई की बदौलत किसी तरह जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

आपको बता दें कि मिलीजानकारी के अनुसार, होस्टल में 1 छात्र पानी गर्म कर रहा था। उसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और होस्टल के विभिन्न हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही होस्टल में मौजूद छात्रों में भगदड़ मच गई। सभी छात्र जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, होस्टल प्रशासन और स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बड़ा हादसा टल गया

घटना की जानकारी  मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक मशीन का भी उपयोग किया गया। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस भीषण हादसे में गनीमत रही कि कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ। हालांकि, हॉस्टल का 1 हिस्सा आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। फायर ब्रिगेड की तुंरत कार्रवाई और छात्रों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।