India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: रफीगंज थाना क्षेत्र के कर्मा हाई स्कूल के पास मंगलवार की संध्या एक हादसा घटित हुआ, जब एक बाइक में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब 7:00 बजे के आसपास हुई, जब मंतोष कुमार नामक युवक अपनी बाइक से रफीगंज जा रहा था। अचानक बाइक के इंजन से धुंआ निकलने लगा और कुछ ही क्षणों में पूरी बाइक में आग लग गई।
चालक ने तत्परता दिखाते हुए बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना के समय आसपास के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर डायल 112 की पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाना संभव नहीं था।
आसपास के लोग और राहगीर भी इस हादसे से हैरान रह गए। बाइक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि बाइक के इंजन में किसी तरह की तकनीकी खराबी के कारण आग लगी हो।
घटना की जानकारी मिलते ही मंतोष कुमार के पिता, चंदौल गांव निवासी मुन्नी लाल यादव ने पुलिस को सूचित किया। मंतोष के इस हादसे में बाल-बाल बचने की सूचना मिलने के बाद परिवार और गांव में भी राहत की लहर दौड़ गई। हालांकि, बाइक जलने से परिवार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar's Pragati Yatra:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 जनवरी को…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Election 2025:बिहार में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Traffic Violation: रायपुररानी में यातायात नियमों का उल्लंघन और बिना नंबर…
India News (इंडिया न्यूज), UP News:उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपने तेवर और तीखे कर…
India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: अगर आप व्यापार बढ़ाने या घर बनाने की योजना…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में बाइक चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है…