India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक 1 गाड़ी में आग लग गई। और कुरियर की गाड़ी धू-धूकर जलने लगी। गाड़ी में सवार 2  लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव का है। जहां चलती 4 चक्का ब्लू डॉर्ट की कुरियर गाड़ी में अचानक से धुआं उठने लगता है। जब तक ड्राइवर और खलासी समझते उतने में गाड़ी से तेज आग की लपटें निकलना शुरू हो जाता है। लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर और खलासी ने सूझ बूझ से काम लिया और समय रहते गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।

समझ में नहीं आ रहा है

आपको बता  दें कि ब्लू डॉर्ट कुरियर की गाड़ी पाटलिपुत्रा से मरीन ड्राइव होकर आ रही थी। जैसे ही आलमगंज के पास पहुंचती है, वैसे ही गाड़ी से धुआं निकलने लगता है और अचानक आग की तेज लपटे निकलने लगती है।वहीं, ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी खाली थी और गाड़ी महादेव स्थान का है। ये आग अचानक कैसे लगी मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। आग लगने की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। आग को दमकल की 3  गाड़ियों ने कुछ ही समय में कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया।