India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर मची भगदड़ ने कई परिवारों को झकझोर दिया। इस घटना में बिहार के गोपालगंज जिले से आईं चार महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया।
‘कुछ असामाजिक तत्वों की साजिश’, महाकुंभ में भगदड़ पर मंत्री राजभूषण निषाद का बड़ा बयान
क्या है पूरा मामला
यह हादसा उस समय हुआ जब लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए एकत्र हुए थे। भगदड़ के दौरान अफरातफरी मच गई और लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस हादसे में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 30 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के माड़नपुर गांव की 60 वर्षीय शिव कली देवी,
उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव की 65 वर्षीय कांति देवी, श्यामपुर गांव की तारा देवी और भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की सरस्वती देवी की मौत हुई है। इनमें से शिव कली देवी अपनी बेटी और नाती के साथ महाकुंभ में स्नान करने गई थीं। उनके नाती ने फोन कर यह दुखद खबर दी कि भगदड़ में नानी की मौत हो गई। इस खबर ने परिवार के सभी सदस्यों को हिला दिया।
प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ने बताया
भोरे के हुस्सेपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ने बताया कि उनके गांव से दो लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं। इस हादसे ने महाकुंभ मेले की श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा कर दिया है।