India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के हलालपूर आदिवासी टोला के पास एसएच-99 मार्ग पर 2  बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में एडमिट कराया गया है।

अस्पताल लाया गया

जानकारी के अनुसार , हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के रजवैली गांव निवासी मो. जहीर के बेटे मो. मंजूर आलम के रूप में की गई है। वहीं, घायल युवकों की पहचान मो. अख्तर  और मो. गरीब नवाज के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबित, 1  बाइक पर 1  युवक सवार था, जबकि दूसरी बाइक पर 2  युवक सवार थे। दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी और दोनों विपरीत दिशा से आ रही थीं। इसी बीच हलालपूर आदिवासी टोला के पास एसएच-99 पर दोनों बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद घायल तीनों युवकों को अमौर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां मंजूर आलम की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, मो. अख्तर और मो. गरीब नवाज का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है।