India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ वनकर्मियों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान खनन माफिया ने हमला कर दिया, जिसमें पांच वनकर्मी घायल हो गए। यह घटना 23 दिसंबर, सोमवार की सुबह हुई, जब वनकर्मियों की टीम अवैध तरीके से माइका खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद लौट रही थी।
क्या है पूरा मामला
सूचना के आधार पर वन विभाग और पुलिस ने सवैयाटांड़ पंचायत के सपही और बसरौन में अवैध खनन की जांच की और कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही, दो टेंपो और चार बाइक पर लदे लगभग 3.5 क्विंटल माइका को जब्त किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में कोडरमा जिले के मनोरंजन कुमार मेहता, राजित मेहता, तुलसी साह, संजय मोदी, राजेंद्र यादव और सिजुआ गांव के राजेंद्र यादव शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे प्रगति यात्रा का शुभारंभ, पश्चिम चंपारण के लिए होंगे रवाना
हालांकि, कार्रवाई के बाद माफियाओं ने पुलिस और वनकर्मियों पर हमला कर दिया। हमला करते हुए खनन माफिया एक टेंपो को छुड़ा कर जंगल की ओर ले गए। इसके बाद, पुलिस की सूझबूझ से घायल वनकर्मी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जंगल से बरामद किया गया। इस हमले में पांच वनकर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।
वन विभाग और पुलिस की टीम की कार्रवाई
इस हमले के बावजूद, वन विभाग और पुलिस की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए जब्त किए गए माइका और वाहनों को वन परिसर में लाया। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।