India News (इंडिया न्यूज),Bihar Business Connect: बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह बिहार में अत्याधुनिक बिजली घर स्थापित करने के साथ ही सीमेंट उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक क्षेत्र में लगभग 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज लि. के निदेशक प्रणव अडानी ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन‘ बिहार बिजनेस कनेक्ट’ को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया।

निवेश के रास्ते भी तलाश रहे हैं

आपको बता दें कि अडानी समूह बिहार में कारोबार को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है। समूह एक तरफ अपने मुख्य कारोबार का विस्तार कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ उसे नये अवसरों की खोज भी है. प्रणव अडाणी ने बताया, ‘‘हम बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के रास्ते भी तलाश रहे हैं। हमारी योजना अत्याधुनिक बिजलीघर स्थापित करने की है। इसके लिए हम लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

कोयले का उपयोग करते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रणव अडानी ने कहा , ‘‘हमें उम्मीद है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन-पूर्व चरण में लगभग12,000 नौकरियां सृजित होंगी, जबकि परिचालन शुरू होने पर 1,500 कुशल रोजगार पैदा होंगे।’’ हालांकि उन्होंने प्रस्तावित बिजलीघर की क्षमता और उसकी जगह के बारे में सूचना नहीं दी, लेकिन ‘अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्लांट’ यानी अत्याधुनिक बिजली घर 1,980 मेगावाट क्षमता के होने की उम्मीद हैं। ये संयंत्र बिजली उत्पादन करने के लिए कोयले का उपयोग करते हैं।

मुंबई फाल्कन्स ने रचा इतिहास, फॉर्मूला 4 मिडिल ईस्ट चैंपियनशिप 2024 की चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय टीम बनी