India News (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: बिहार में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई हैं। राजद के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर नितीश की सरकार हमलावर है। ऐसे में आंकड़ों पर एनडीए नेताओं से बहस करने की चुनौती को लेकर सत्तारूढ़ जदयू ने कटाक्ष करते हुए तेजस्वी को घेर लिया है। आइये जान लेते हैं JDU नेता ने क्या कहा?
- JDU नेता ने तेजस्वी को लपेटा
- तेजस्वी को तो…
JDU नेता ने तेजस्वी को लपेटा
इस दौरान जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ग्लोबल थिंकर’ नीतीश कुमार अब मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी तेजस्वी यादव से बहस करेंगे? राजद नेता को इसका एहसास नहीं है कि बिहार किन मामलों में नंबर एक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, बिहार आज महिला स्वयं सहायता समूह के मामले में, पंचायती राज में महिला प्रतिनिधि में, महिला पुलिस बल में, मुख्यमंत्री साइकिल योजना के मामले में, बेटियों को सरकारी नौकरी देने के मामले में देश में नंबर एक है। लेकिन यह सब उन्हें बर्दाश्त नहीं होगा।
तेजस्वी को तो…
इस दौरान तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आप पढ़ाई और राजनीति में फेल हो गए हैं। अब जब आपका ज्ञान कम है, तो हम आपको संभाल लेंगे, नीतीश कुमार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने तेजस्वी को लेकर कई ऐसी बातें कहीं हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले अब बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
ठांय-ठांय ! घर में घुसकर महिला टीचर के साथ किया ऐसा कांड, खून से सना कमरा देख ठनका पुलिस का माथा