बिहार

Airport: CM नीतीश ने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश, जल्द उड़ान भरेंगे हवाई जहाज

India News Bihar(इंडिया न्यूज), Airport: बिहार के पूर्णिया में हवाई सफर का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। यहां बन रहे हवाई अड्डे के निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार, 24 अगस्त को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सैन्य और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

बाधाओं को दूर करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे के विकास में आ रही बाधाओं को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। इसके बाद, उन्होंने केनगर प्रखंड स्थित काझा कोठी का दौरा कर वहां चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।

CM नीतीश ने बताया

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इस हवाई अड्डे के शुरू हो जाने से आसपास के दो-तीन प्रमंडलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें हवाई यात्रा के लिए बागडोगरा जैसे दूरस्थ स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।

गर्लफ्रेंड संग 3 साल लिव-इन में रहकर क्यों पछताया ये एक्टर, ब्रेकअप के बोला- गलती…

अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए बैठने और अन्य बुनियादी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही, उन्होंने हवाई अड्डे तक यात्रियों के आवागमन के लिए सड़क संपर्क को भी बेहतर बनाने का निर्देश दिया।

भोला पासवान शास्त्री को की श्रद्धांजलि अर्पित

पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि, रनवे की लंबाई, और सड़क संपर्क सहित अन्य विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काझा कोठी परिसर का दौरा किया और वहां पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने तालाब परिसर को दिल्ली हाट की तर्ज पर विकसित करने की कार्ययोजना का माडल भी देखा। इसी परिसर से उन्होंने 19.20 करोड़ की लागत से तैयार रूपौली और चंपानगर थाना भवन और क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। साथ ही, 23.93 करोड़ की लागत से बनने वाले चार थाना भवनों की आधारशिला भी रखी।

अगर डार्क सर्कल से पाना है छुटकारा, तो अपनाइए यह फॉर्मूला

Shruti Chaudhary

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago