India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: भागलपुर में जेडीयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी देखने को मिली. दरअसल, संभावित मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को कवर कर रहे पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार की बेरहमी से पिटाई की गई। सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों को गाली दी।
Bihar Teacher News: कैसी होगी स्कूलों में पढ़ाई? 4 लाख से ज्यादा शिक्षक एब्सेंट, शिक्षा विभाग में मचा हडकंप
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही थीं। पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित वहां खबर कवर करने गए थे। सांसद का बोर्ड लगी एक गाड़ी एयरपोर्ट में दाखिल होती है, जिसे पत्रकार कवर कर रहे थे। सांसद एयरपोर्ट पर चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे थे, इसके बाद सांसद गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से बाहर आ गए, जिसके बाद वे अपने पांच गुर्गों के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर दोबारा एयरपोर्ट पहुंचे।
वीडियो बनता देख भड़के सांसद अजय मंडल
पत्रकार इसका वीडियो बना रहे थे, वीडियो बनता देख सांसद भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे, जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना में दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद भागलपुर के पत्रकारों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। पत्रकारों ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।