India News (इंडिया न्यूज), Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो ब्रह्मोश्वर मुखिया का पोता बताया जा रहा है। कुंदन पर आरोप है कि उसने अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और धमकी दी थी।
Banka Murder: लूटपाट के दौरान बांका में फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस की जानकारी के अनुसार, कुंदन कुमार सिंह को नशे की हालत में पकड़ा गया था। दरअसल, पुलिस को शक होने पर जब उससे गहराई से पूछताछ की गई, तो उसने अक्षरा सिंह को धमकी देने और रंगदारी मांगने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर कुंदन को गिरफ्तार कर लिया। अभी भी कुंदन रिमांड पर है, धमकी देने की असल वजह खुलकर अभी सामने नहीं आई है। बता दिए कि, दानापुर के एसडीपीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और कुंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि कुंदन पहले भी शराब पीने के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
इसके अलावा, इस बार उसने भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह को धमकी देकर पैसे वसूलने का प्रयास किया, जिससे यह मामला तूल पकड़ गया है। बता दें, इस घटना की चर्चा चारों ओर फैल गई है और पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुंदन के साथ और कोई इस घटना में शामिल तो नहीं था। दूसरी तरफ, अक्षरा सिंह को दी गई धमकी के इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा, जिससे इलाके में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के अति…
India News (इंडिया न्यूज),Milkipur Bypoll Election 2025: UP की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की…
Hardeep Nijjar Murder Case: खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार…
Premium Rate Service Scam: इन नम्बरों से आएं कॉल तो भूलकर भी न करें कॉल…
Delhi Crime: दिल्ली में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा बता दें,…
India News (इंडिया न्यूज), Patna Hostel: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल…