India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Akshara Singh Threat: देश में फिल्म इंडस्ट्री को धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्टर सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती के बाद अब भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। अक्षरा सिंह के मोबाइल पर कॉल कर बदमाशों ने दो दिनों के अंदर 50 लाख रुपये की मांग की है और पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
जय श्री राम बोलने पर बच्चों की पिटाई! गांव में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
अभिनेत्री ने 50 लाख की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप
धमकी भरा कॉल आने के बाद अभिनेत्री अक्षरा सिंह काफी परेशान हैं और उन्होंने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में अक्षरा सिंह ने कहा है कि 11 नवंबर की देर रात उनके मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, कॉल करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
मामले में पुलिस का बयान
अभिनेत्री ने पुलिस को बताया है कि फोन करने वाले ने उनसे दो दिन के अंदर 50 लाख रुपये देने को कहा है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। अक्षरा सिंह के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अभिनेत्री को धमकी देने वाले को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।