India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बीच तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। बेला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1100 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से पांच चोरी की बाइक भी बरामद हुई हैं। खास बात यह है कि इन बाइकों के नंबर प्लेट, चेचिस और इंजन नंबर जानबूझकर मिटाए गए थे।
कैसे पकड़े गए तस्कर?
एसडीपीओ सदर-1 रामकृष्ण ने बताया कि बेला पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से सिरसिया के रास्ते सीतामढ़ी में शराब की बड़ी खेप पहुंचाई जा रही है। इस पर बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने सिरसिया नकटा टोल के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद पांच लोग अलग-अलग बाइकों से वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनकी बाइकों पर 1100 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद हुई।
BPSC परीक्षा विवाद: प्रशांत किशोर और पप्पू यादव की ‘सियासी जंग’ ने बिहार में मचाई हलचल
शातिर तस्करी का खुलासा
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रामजपु व मनजीत कुमार (बबुरबन वार्ड नंबर 2), छोटू कुमार व सुजीत कुमार (नोनाही गांव), और श्रवण कुमार (धामी टोल) के रूप में हुई है। ये तस्कर चोरी की बाइकों का इस्तेमाल नेपाल से भारत में शराब पहुंचाने के लिए करते थे। बेला पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि इस कार्रवाई ने शराब माफियाओं के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों की ये हरकत सरकार और पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। हालांकि, बेला पुलिस की इस सफलता से शराब माफियाओं में खलबली मच गई है।
HMPV Virus पर WHO का पहला रिएक्शन आया सामने, वायरस को लेकर कर दिए कई खुलासे
India News (इंडिया न्यूज), Governor Arif Mohammad Khan: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान…
India News (इंडिया न्यूज़)HMPV News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की तरह दहशत…
India Afghanistan Relations: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 10, 11 और 12 जनवरी को…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: बैंकिग सिस्टम की सुविधा का दुरुपयोग कर, लोगों के साथ…
Manish Pandey, Ashrita Shetty: पिछले कुछ सालों से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के…