India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में अपराधियों ने 1 युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी। घटना सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका गांव की है। मृतक की पहचान लालाबाबू सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि अज्ञात अपराधियो ने घर में घुस कर धारदार हथियार से राहुल की गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। युवक का शव उसी के घर के छत पर खून से सना हुआ मिला है। मृतक शोर न कर सके इसके लिए अपराधियों ने उसके मुंह में कपडा ठूंस दिया था। इस वजह से घटना की जानकारी उस समय किसी को नहीं मिल सकी।

मेरे बेटे की हत्या की गई है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक के पिता लालाबाबू सिंह ने कहा कि बेटा की हत्या पुरानी रंजिश के कारण अपराधियो के द्वारा की गई है। क्योंकि कुछ दिन पहले स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छी और जगदीशपुर गांव के कुछ युवकों ने इसके साथ मारपीट की थी। उस मामले में हम लोगो ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, लेकिन गांव के कुछ लोगो ने पंचायत कराकर केस वापस करवा दिया था। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं न कहीं इसी मामले को लेकर चाकू गोद कर मेरे बेटे की हत्या की गई है।

जांच अभियान तेज कर दिया

घटना की जानकारी होने पर मढ़ौरा अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक नरेश पासवान के नेतृत्व में स्थानीय अमनौर थाने सहित भेल्दी और मकेर थाने की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के दिशा निर्देश में SIT का गठन कर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दिया गया है। हालांकि अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटना स्थल पर FSL और डॉग स्क्वार्ड की टीम बुलाकर जांच अभियान तेज कर दिया है।