India News (इंडिया न्यूज़),Gaya News: बिहार के गया के बेलगंज में RJD सुप्रीमो लालू यादव के चुनावी सभा में आने से पहले दर्शक दीर्घा में किन्नरों ने जमकर हंगामा कर दिया। चुनावी सभा में जुटी भीड़ ने किन्नरों के दर्शक दीर्घा में आने के समय तंज कसा और अभद्र व्यवहार किया था। घटना से किन्नर नाराज हुए और दर्शक दीर्घा में जमकर हंगामा करना किया। आधा दर्जन की संख्या में रहे किन्नरों में नाराजगी इतनी हुई कि उन्होंने इस तरह की घटना के विरोध में अपने कपड़े तक फाड़ने का प्रयास किया।

मामला शांत हुआ

आपको बता दें कि किन्नर इतनी नाराज हुईं कि उन्हें समझाने गई तो पुलिस पर बरसीं और अपना विरोध जताती रहीं. आखिरकार किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। वहीं, किन्नर यह कहते हुए निकल गए कि अब वह यहां नहीं रुकेंगे। उन्हें इस कार्यक्रम में नाच गाने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस तरह की हरकत की गई जिसके बाद जा रहे हैं। इसके बाद किन्नर वहां से चले गए और मामला शांत हुआ।

चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव इसी सभा पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान लालू यादव अपने पुराने तेवर में दिखे। मात्र 5 मिनट के भाषण में बताया कि PM मोदी को 7 समुंदर पार फेंक देना है। मूली की तरह उखाड़ कर फेंक देना है, इसके लिए हमारे गठबंधन को वोट दें। लालू यादव बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस देश के बच्चे हैं दुनिया के सबसे पढ़ाकू बच्चे, लिस्ट में हिंदुस्तान का नाम पढ़ हो जाएंगे गदगद