India News (इंडिया न्यूज), Traffic Challan: बिहार के कैमूर जिले में पुलिस की अनोखी चालान कहानी ने सबको चौंका दिया है। यहां पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर का हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया। जी हां, आपने सही सुना गाड़ी मालिक पंकज कुमार इस “हेलमेट स्कॉर्पियो” वाले चालान से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए।
स्कॉर्पियो और हेलमेट का कनेक्शन
मामला तब उजागर हुआ जब पंकज कुमार, जो बड़हरिया गांव के निवासी हैं, अपनी स्कॉर्पियो का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने परिवहन विभाग पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि उनकी गाड़ी पर 1,000 रुपये का चालान कटा है। चालान सोनहन थाने की ओर से काटा गया था, और कारण? “हेलमेट न पहनना।”
ससुरालवालों और पत्नी के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा,30 लाख रुपए की मांग ,फोटोग्राफर ने दी जान
पंकज की हैरानी का ठिकाना नहीं
पंकज ने बताया कि सितंबर महीने में उनकी गाड़ी घर पर ही खड़ी थी। चालान की रसीद में जिस गाड़ी की फोटो थी, वह उनकी स्कॉर्पियो जैसी तो लग रही थी, लेकिन असल में वह उनकी गाड़ी नहीं थी। पंकज ने कहा, “स्कॉर्पियो ड्राइवर का हेलमेट न पहनने का चालान? पुलिस ने तो ट्रैफिक नियमों की नई परिभाषा ही लिख दी!”
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
यह अजीबो-गरीब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे “स्कॉर्पियो विद हेलमेट” ट्रेंड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या अगली बार बैलगाड़ी पर सीट बेल्ट का चालान भी कटेगा?” भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “अगर गलती पाई गई तो इसे जल्द ठीक किया जाएगा।”
ट्रैफिक नियमों की कॉमेडी
तेज़ गति, बिना लाइसेंस, या हेलमेट न पहनने पर चालान तो समझ आता है, लेकिन स्कॉर्पियो में हेलमेट न पहनने पर चालान का यह मामला लोगों के लिए हंसी का जरिया बन गया है। अब देखना होगा कि इस अनोखी गलती का क्या समाधान निकलता है!