इंडिया न्यूज, पटना, (Amit Shah Bihar Visit): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू यादव का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एक बार फिर बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे गृह मंत्री ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनभावना रैली को संबोधित करते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा, सीमांचल के उनके दौरे से नीतीश और लालू के पेट में दर्द हो रही है। अमित शाह ने कहा, 2024 के आम चुनावों में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा और 2025 के चुनाव में भी बिहार में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी।
अमित शाह के सीमांचल दौरे से पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया। पूर्णिया में उनकी जनभावना रैली में लगभग डेढ़ से दो लाख कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। इस मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। अमित शाह ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है और नीतीश व लालू इस फैसले का क्या समर्थन करेंगे? इन नेताओं में इस तरह फैसले का समर्थन करने की हिम्मत ही नहीं है।
गृह मंत्री ने कहा, मोदी सरकार ने भारत की सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाए हैं, लालू यादव जैसे लोग उसे नहीं मानते। जब बिहार में लालू का राज था तो अक्सर हर काम के लिए फिरौती मांगी जाती थी। उनके शासन में राज्य में हत्याएं होना आम बात थी। अमित शाह ने कहा, एक बार बीजेपी को राज्य में पूर्ण बहुमत दे दीजिए, हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे।
ये भी पढ़े : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मैं लडूंगा चुनाव : अशोक गहलोत
अमित शाह ने कहा, केंद्र सरकार ने शिक्षा, डिजिटल, बिजली, एयरपोर्ट, पर्यटन, पेट्रोलियम, स्वास्थ्य और गैस, आदि क्षेत्रों में घोषणा से ज्यादा खर्च किया है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार गरीबों की सरकार है और उसने हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया है। इसी के साथ कोरोना टीके लगाए व दो साल तक प्रति व्यक्ति पांच किलो फ्री राशन दिया। सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के खाते में आता है। लालू के बिचौलियों को खाने के लिए नहीं मिलता।
ये भी पढ़े : सरकार का फोकस अब ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन जॉब्स पर : प्रधानमंत्री
ये भी पढ़े : Kerala Bandh : छापों के विरोध में केरल में पीएफआई का प्रदर्शन, तोडफोड़, बम फेंके
ये भी पढ़े : बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 17 राज्यों में अलर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…