India News (इंडिया न्यूज), Munger News: बिहार के मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर में संचालित जालीवुड म्यूजिकल प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के संचालक और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गए हैं। इस खबर से इलाके में हलचल बढ़ी हुई है। बता दें, कंपनी पर करीब 600 उपभोक्ताओं को ठगने का आरोप लगा है। फरार होने की सूचना पर दर्जनों पीड़ित उपभोक्ता कंपनी के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने तकनीशियन के रूप में काम कर रहे एक कर्मचारी धीरज कुमार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने धीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से ठगी के मामले में धीरज से पूछताछ की गई, जिसमें कुछ अहम सुराग मिले हैं। उपभोक्ताओं के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी रखी हुई है। जालीवुड कंपनी द्वारा ठगी के शिकार दर्जनों उपभोक्ता मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी जमा रकम की वापसी की मांग करते हुए आवेदन दिया।
आवेदकों ने बताया कि कंपनी ने निवेश के लिए आकर्षक ऑफर दिए थे। इसमें दो स्लॉट शामिल थे, जिनमें निवेश करने पर मासिक वेतन और अतिरिक्त लाभ देने का वादा किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 2019 से संचालित इस कंपनी ने गायत्री मंदिर के समीप किराए के मकान से ऑपरेशन शुरू किया था। उपभोक्ताओं ने कर्ज लेकर और गहने बंधक रखकर निवेश किया, लेकिन अब कंपनी सैकड़ों उपभोक्ताओं का पैसा लेकर फरार हो चुकी है। पुलिस अब अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर रही है।
अपने हाथों से देंगे CM नीतीश ने दिया शिक्षकों को नियुक्ति पत्र! पटना में कार्यक्रम आयोजित
A.R. Rahman की तलाक की घोषणा के तुरंत बाद उनकी बेसिस्ट Mohini Dey ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),International Trade Fair 2024: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 43वें अंतरराष्ट्रीय…
वहीं साध्वी गंगा ने प्रधान सोमदेव और उसके कुछ साथियों पर आश्रम की जमीन हड़पने…
Guyana और Barbados ने PM Modi को बड़ा सम्मान देने का ऐलान किया है। इस…
Girmitiya Labourers In Guyana: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 वर्षों के बाद गुयाना के…
India News (इंडिया न्यूज), Police Raid: उज्जैन जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस…