India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Anant Singh Latest News: वर्तमान समय में देश की व्यवस्था चरमराई हुई है। हर राज्य में अपराध बढ़ती जा रही है। ऐसे में बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने राज्य में हो रहे क्राइम को रोकने के लिए एक यूनिक आइडिया बताया है। अनंत सिंह घर में AK-47, गोला-बारूद और विस्फोटक रखने के मामले में पिछले ही दिनों जेल से बाहर आए है। जिसके बाद एक यूट्यूबर द्वारा राज्य में क्राइम रोकने पर पूछे गए सवाल पर बाहुबली नेता और पूर्व विधायक ने अपने अंदाज में बहुत ही अनोखा जवाब दिया। उनका कहना है कि उनके आइडिया से 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में क्राइम को कंट्रोल किया जा सकता है।

अनंत सिंह ने क्या कहा

मोकामा विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधायक रहे अनंत सिंह ने यूट्यूबर से बातचीत करते हुए कहा कि “पहले तो आबादी बढ़ गया और ऐसे में जो बड़का रंगदार सब था उसको नीतीश जी रगड़ दिए, इसलिए छोटका रंगदार सब पहुत ऐक्टिव हो गया है।” यहां उनके कहने का मतलब है कि नीतीश कुमार जब से सत्ता में आए है उन्होंने बिहार में जितने भी बड़े रंगदार थे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जिसके बाद राज्य में छोटे-मोटे रंगदार पैदा हो गए हैं।

Bihar Medical Admission: बिहार मेडिकल कॉलेजों में MBBS-BDS के एडमिशन हुए शुरु, कैसे करें अप्लाई

ये छोटे-मोटे रंगदार नशा करके कभी मोटर चोरी कर लेते हैं, तो कभी मीटर बैट्री और कभी-कभी तो भैंस पर भी हाथ साफ कर लेते हैं। पहले हर गांव, इलाके में बड़े रंगदार होते थे, जो छोटे मोटे रंगदारों को दबाकर रखते थे, लेकिन नीतीश कुमार के राज में बड़े रंगदार शांत हो गए हैं, जिसके बाद से छोटे-मोटे रंगदार बढ़ने लगे हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जेल से बाहर आने का बाद ये अनंत सिंह का सबसे पहला बयान सामने आया है।

Bihar News: बिहार में किसानों को दी नई सौगात, मिलेगी धान की नई प्रजाति