इंडिया न्यूज, पटना।
Anant Singh Special MP-MLA Court Decision : राजद के बाहुबली नेता और पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के एमएलए अनंत सिंह के खिलाफ दो बड़े मामलों में सजा की घड़ी अब नजदीक आ गई है। एमएलए के आवास से अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थी।
इन दो अलग-अलग मामलों में शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे की अदालत में बचाव पक्ष की गवाही बंद कर दी गई। अंतिम सुनवाई के लिए अदालत ने तारीख तय कर दी है। इसके बाद अदालत यह फैसला करेगी कि अनंत सिंह दोषी हैं या नहीं। दोषी पाए जाने पर अदालत उन्हें कड़ी सजा सुना सकती है।
एमएलए के वकील सुनील कुमार ने दोनों मामलों में बचाव पक्ष की ओर से कोई अन्य गवाह पेश नहीं किए जाने संबंधी आवेदन देकर सफाई साक्ष्य बंद करने का अनुरोध किया है। अदालत ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए दोनों मामले में सफाई साक्ष्य बंद करने का आदेश दिया और अंतिम बहस की सुनवाई के लिए एके-47 बरामदगी मामले में 22 फरवरी और इंसास राइफल की मैगजीन बरामदगी मामले में 25 फरवरी की तारीख तय की है।
पहले मामले में एमएलए के पैतृक गांव नदमा स्थित घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदग हुई थी। इस मामले में बाढ़ थाना में कांड संख्या 389 / 19 दर्ज है। दूसरा मामला 2015 का है।
इस मामले में एमएलए के पटना स्थित आवास परिसर से इंसास की मैगजीन और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद होने का आरोप है। इस मामले में सचिवालय थाना में कांड संख्या 54/2015 दर्ज है। आपको बता दें कि राजद एमएलए फिलहाल जेल में बंद हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…