India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रोहतास के धर्मपुरा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में शनिवार को 1 किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। मृतक की पहचान हथिनी गांव के गौरी शंकर चौधरी के रूप में हुई है। बता दें कि इस मामले में मृतक के बेटे हरेंद्र चौधरी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घर वालो का आरोप है कि बेटे ने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है।
आरोपियों की भी तलाश जारी है
धर्मपुरा थानाध्यक्ष ने कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद का है। मृतक के बेटे हरेंद्र चौधरी और नाती को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि जमीन बेचने के विवाद में यह हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे ने पिता को गोली मार दी
आपको बता दें कि परिजन हरिहर चौधरी नेकहा कि गौरी शंकर चौधरी की बेटी सुधा कुमारी की शादी जनवरी 2025 में होनी थी। इसे लेकर गौरी शंकर ने बेटे से पैसे की मांग की थी, लेकिन बेटे ने पैसा नहीं दिया। इसके बाद शादी के खर्च के लिए गौरी शंकर ने जमीन बेची थी.। इसी कारण बाप-बेटे के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते बेटे ने पिता को गोली मार दी।