India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एक बार फिर फेरबदल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस और राजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली है। राजद खेमे से संगीता देवी तो वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव ने भाजपा का दामन थामा है।

Also Read: बीजेपी को बड़ा झटका, राज्यसभा चुनाव में पार्टी के विधायक ने किया क्रॉस वोटिंग

इंडि गठबंधन के 6 विधायकों ने पाला बदला

बता दें कि अबतक बिहार में इंडि गठबंधन के 6 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है। इससे पहले आरजेडी के तीन और विधायकों ने पार्टी से अलग होने का फैसला लिया था। जिसके बाद अब आरजेडी पार्टी की ओर से मोहनिया विधानसभा से आने वाली विधायक संगीता देवी ने भी पलड़ा पलट दिया है। हालांकि विधायकों की सदस्यता को लेकर अबतक विधानसभा सचिवालय ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। इसलिए अभी इन विधायकों को किसी के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।

Also Read: Patanjali: पतंजलि के विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट का बयान, जानें क्या कहा

राबड़ी देवी का बीजेपी पर हमला

नेताओं के पाला बदलने से पहले आरजेडी नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर हमला बोला था। इतना ही नहीं उन्होंने सत्तारुढ़ बीजेपी को गुंडों की पार्टी बताई थी। उन्होंने कहा कि “बीजेपी अब बीजेपी नहीं रही। ये जंगल पार्टी बन चुकी है। यह पार्टी गुंडों की पार्टी बन गई है। पहले भी ‘गुंडा राज’ था और अब भी वैसा ही है।” बता दें कि बिहार में इन दिनों ईडी काफी एक्टिव है। बिहार के कई हिस्सों में ईडी द्वारा विधायकों के घर पर रेड मारा गया है। इन दिनों राजद विधायक किरन देवी और उनके पति अरुन यादव लैंड-फॉर-जॉब स्कैम मामले में ईडी की रडार पर है।

Also Read: पीएम मोदी का कांग्रेस-लेफ्ट पर तंज, दोंनो पार्टियों को बताया