होम / Anupma Yadav: 'ये भूमिहार का गांव है.. गोली मार देंगे', नवादा में हुई घटना पर छलका अनुपमा यादव का दर्द, जानें क्या कहा?

Anupma Yadav: 'ये भूमिहार का गांव है.. गोली मार देंगे', नवादा में हुई घटना पर छलका अनुपमा यादव का दर्द, जानें क्या कहा?

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 17, 2024, 7:08 pm IST

India News Bihar(इंडिया न्यूज), Anupma Yadav: भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव बिहार में जातिवाद को लेकर भड़की हुई हैं। उन्होंने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया है। पिछले बुधवार (17 अक्टूबर) को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया है कि जब वह एक कार्यक्रम के लिए बिहार के नवादा पहुंची थीं, तो उनके साथ क्या हुआ। उन्होंने नवादा में अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर वहां के थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि 14 अक्टूबर की रात नवादा में उनके साथ एक घटना घटी। इस घटना से वे काफी आहत हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि नवरात्रि के बाद किसी लड़की के साथ ऐसा करना कहां तक ​​सही है? उन्होंने यह भी कहा कि हम कलाकार हैं और लोग हमें प्यार से अपने यहां बुलाते हैं, लेकिन हमें बुलाने के बाद ऐसा करना कहां तक ​​उचित है?

अपने देश से निकाले जाएंगे शहबाज शरीफ? Pakistan का होने वाला है बांग्लादेश वाला हाल! सड़को पर निकले छात्र

बिहार में है बहुत ज्यादा जातिवाद : अनुपमा यादव

अनुपमा ने लिखा, “मैं रात 10 बजे इस शो पर पहुंची और सुबह 3:43 बजे जाने लगी। इस शो के हेड का मेरे और सभी कलाकारों के साथ इतना बुरा व्यवहार करना कहां तक ​​सही था? यह तो मानना ​​ही पड़ेगा कि बिहार में जातिवाद व्याप्त है और यही हुआ। मुझे बताया गया कि यह भूमिहारों का गांव है और यहां मुझे गोली मार दी जाएगी।”

अनुपमा यादव आगे लिखती हैं, “गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मेरे भाइयों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। वैसे मैं कई भूमिहार गांवों में गई हूं, जहां मुझे काफी सम्मान मिला है। मेरे साथ शिव कुमार बिक्कू जी और अमित आशिक के साथ भी मारपीट की गई। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। मुझे कल ही पता चला कि बिहार में शराब बंदी है। नशे में व्यक्ति खुद को भूल जाता है।”

‘किसी भी क्षेत्र में कार्यक्रम करने से पहले थाने को सूचित करें’

अनुपमा यादव ने फेसबुक पर लिखा कि पिछली बार भी गोलू राजा और उनके साथी कलाकारों का कार्यक्रम इसी मंच पर हुआ था और उस दिन भी अभद्रता की गई थी। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की कि नवादा क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम करने से पहले स्थानीय थाने को सूचित करें ताकि किसी बहन-बेटी के साथ दोबारा ऐसा न हो।

आपको बता दें कि अनुपमा यादव नवादा में एक कार्यक्रम करने आई थीं। कार्यक्रम के बाद हुई घटना को लेकर उन्होंने मुखिया अभिनव आनंद, अविनाश और समिति के सभी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नवादा के वारसलीगंज के थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

इंदिरा गांधी से पंगा लेने वाले इस जज का भतिजा बनेगा देश का अगला मुख्य न्यायाधीश, Arvind Kejriwal को लेकर दे चुके हैं बड़ा फैसला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.