India News Bihar( इंडिया न्यूज), Araria Crime: बिहार के अररिया से एक भयावह घटना सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार कर देती है। यहां दबंगों ने एक युवक को चोरी के शक में ऐसी अमानवीय सजा दी कि सोचने पर भी रूह कांप जाए।
पहले तो युवक को बेरहमी से पीटा गया, फिर उसके कपड़े उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दी गई। इस दौरान, वहां मौजूद दबंग युवक को गालियां देते रहे। घटना का एक खौफनाक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें पूरी घटना को रिकॉर्ड किया गया है।
यह है पूरा मामला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग पूरी तरह से इंसानियत को भूल चुके थे। युवक को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए गए, और उसे डराकर झुका दिया गया। इसके बाद, उसकी पैंट उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी गई। युवक चीखता और रोता रहा, लेकिन वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने के बजाय उसे और परेशान करते रहे। इस कृत्य के दौरान, वीडियो बनाते हुए लोग इसे महज मनोरंजन का साधन मान रहे थे।
आरजेडी ने इस घटना को लेकर बिहार सरकार पर तीखा हमला किया है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर इसे “महागुंडाराज-महाजंगलराज” करार देते हुए मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वह स्थिति को नियंत्रण में रखने में पूरी तरह असफल रहे हैं। आरजेडी ने कहा है कि बिहार में अपराधियों के मनोबल ने इतनी ऊंचाई ले ली है कि वे इस प्रकार के घिनौने कृत्यों को अंजाम देने से भी नहीं चूकते।
मामले की कार्रवाई शुरू
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। लेकिन इस घटना ने समाज के भीतर एक गहरी चिंता का विषय खड़ा कर दिया है, जिसमें कानून व्यवस्था और मानवता के मूलभूत सिद्धांतों की घोर अवहेलना की गई है।
Drowning Deaths: बीते 24 घंटों में 19 लोगों की मौत, सेना का जवान भी गंगा में डूबा