India News Bihar (इंडिया न्यूज)Araria News: बिहार के अररिया के रानीगंज प्रखंड के ठेकपुरा गांव स्थित बहियार नहर के पास रविवार (8 सितंबर) को वज्रपात के साथ वज्रपात होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी। सभी मृतक ठेकपुरा गांव के वार्ड नंबर 16 के निवासी हैं। मृतकों में विजेंद्र राय 30 वर्ष, सुशीला देवी 28 वर्ष और उनकी बेटी खुशबू कुमारी 16 वर्ष शामिल हैं। जबकि घायलों में पूनम कुमारी, मंजुला देवी, ओम कुमार राय शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे तेज बारिश हो रही थी। कुछ पुरुष और महिलाएं खेत में घास काट रहे थे और बकरियां चरा रहे थे। तभी तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और सभी उसकी चपेट में आ गए। जिससे उसी गांव की मां-बेटी सुशीला देवी, खुशबू कुमारी और विजेंद्र राय की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि बिजली इतनी तेज थी कि आस-पास के लोगों की आंखें चौंधिया गईं।
घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को रानीगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक बकरियों की भी झुलसने से मौत हो गई। रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि बरसात के दिनों में खराब मौसम के कारण आकाशीय बिजली गिर रही है और लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन और मौसम विभाग ने लगातार लोगों को बारिश में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है और अलर्ट रहने को कहा है।
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आई ये 4 विश्व सुंदरी चमत्कारी साध्वियां जिनके मात्र एक दर्शन…
Vijaysar Lakdi Ke Fayde: शुगर एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। यह…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए भारत के हर राज्य से…
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…