India News Bihar (इंडिया न्यूज), Arrah News: बिहार के आरा जिले के अंधारी गांव में सोन नदी में नहाने गए 5 मासूम बच्चों के डूबने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दें कि, इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और एक बच्चा अब भी लापता है। इस दुखद घटना ने छठ पूजा के पहले अर्घ्य वाले दिन पूरे परिवार को शोक में डाल दिया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और गोताखोरों की मदद से लापता बच्चे की तलाश जारी है।
Bhojpur News: सोन नदी में डूबकर दो लड़कियों की हुई मौत! दोनों की तलाश जारी
पुलिस जुटी है जांच में
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। इसके अलावा, बच्चों की तलाश में गोताखोरों की टीम नदी में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक लापता बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस दुखद हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है, और छठ के पर्व से पहले गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Shahrukh Khan: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, रायपुर से जुड़ा मामला