India News (इंडिया न्यूज), Arrah News: आरा सदर अस्पताल में एम्बुलेंस का उपयोग मरीजों की जगह अस्पताल का सामान ढोने के लिए किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुलतानिया ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Muzaffarnagar News: व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर हुई लाखों की डकैती! इलाके में दहशत का माहौल

तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन

वीडियो में देखा गया कि एम्बुलेंस से सामान लाकर स्ट्रेचर की मदद से इमरजेंसी में पहुंचाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, डीएम तनय सुलतानिया ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। इसके अलावा, उन्होंने कहा, “जांच के बाद वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।” ऐसे में, रविवार की रात एम्बुलेंस ने मरीज को पटना छोड़ने के बाद अस्पताल का सामान वापस लाया। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल

यह घटना बिहार के स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल खड़े कर रही है। ऐसे में, मरीजों के इलाज के लिए आवंटित एम्बुलेंस का उपयोग सामान ढोने के लिए किया जाना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। बता दें, इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और संबंधित अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, डीएम ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Kashi Vishwanath Dham: 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के 3 साल पूरे, 24 घंटे होगा विशेष महारुद्राभिषेक