India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Arun Kumar On Ashok Chaudhary: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए गए बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार (31 अगस्त) को जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पता नहीं वो भूमिहारों के साथ कैसी समाधि लगाते हैं। बेटियां देते हैं और भूमिहारों को गाली भी देते हैं। पूर्व सांसद अरुण कुमार अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए गए बयान को लेकर जहानाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
MP Gwalior News: खेत में तेंदुआ दिखने से गांव में हड़कंप, तलाश में जुटी टीम
मंत्री अशोक चौधरी पर अरुण कुमार ने कहा?
अरुण कुमार यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि जिस तरह से महाभारत जीतने के लिए शिखंडी का इस्तेमाल किया गया था, उसी तरह से वे अपने मन को शुद्ध कर रहे हैं. यह एक जाति विशेष पर हमला है। उन्होंने कहा कि वे चोर और भ्रष्ट मंत्री हैं, जिन्होंने बैंक से 100 करोड़ रुपये का गबन किया है. इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है। वे संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने हैं और हमारे टैक्स की लूट कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुखिया को धमकाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, जो लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा पाप है।
‘राजो सिंह नहीं होते तो…’
पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि अगर राजो सिंह नहीं होते तो महावीर चौधरी नहीं होते, अगर महावीर चौधरी नहीं होते तो अशोक चौधरी भी नहीं होते। महावीर चौधरी को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए बनाया गया था। जब भूमिहारों की हत्या होने लगी तो उन्हें परास्त कर दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया के सामने अपनी भड़ास निकाली. वैसे भी अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए गए बयान से बिहार का सियासी तापमान बढ़ गया है। जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार के बयान के बाद जेडीयू में कड़वाहट और बढ़ गई है और देखना दिलचस्प होगा कि इसका अंजाम क्या होगा।