India News (इंडिया न्यूज)Professor Matuknath Chaudhary: लव गुरु के नाम से मशहूर और बिहार के पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड की तलाश की बात कही। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह 71 साल के समझदार और पढ़े-लिखे किसान हैं और उन्हें 50-60 साल की पढ़ी-लिखी और समझदार महिला की तलाश है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें वह महिला पसंद आती है तो वह उम्र में कुछ लचीलापन दिखा सकते हैं, लेकिन उन्होंने शर्त रखी है कि महिला वासना रहित प्यार में विश्वास रखती हो और इस तरह के रिश्ते की लेन-देन में सक्षम हो।
प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी ने अपनी पोस्ट में कई अन्य गुणों का जिक्र किया, जो वे अपनी संभावित गर्लफ्रेंड में चाहते हैं। उन्होंने कहा कि महिला को किताबों और घूमने-फिरने में रुचि होनी चाहिए, दूसरों की आलोचना न करनी चाहिए और सभी के गुणों की सराहना करनी चाहिए। इसके अलावा महिला को सादा और स्वादिष्ट भोजन बनाने में निपुण होना चाहिए, पुरुषों से सहयोग लेने में सक्षम होना चाहिए और ध्यान में रुचि होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि महिला को हंसमुख होना चाहिए और धन के लालच से दूर रहना चाहिए। मटुकनाथ चौधरी ने इन सभी गुणों का जिक्र इसलिए किया क्योंकि उनका मानना है कि ये सभी गुण उनमें मौजूद हैं।
बता दें कि बिहार के पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके मटुकनाथ चौधरी साल 2006 में तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 65 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी छात्रा जूली से अपने प्रेम संबंधों का खुलासा किया था। इस कदम के बाद उन्हें परिवार और समाज से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। मटुकनाथ चौधरी बीएन कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और 40 साल की सेवा के बाद 2018 में रिटायर हुए। जूली के साथ उनके लिव-इन रिलेशनशिप ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं और इसके बाद उन्हें परिवार और समाज से अपमान भी झेलना पड़ा। इसके बावजूद मटुकनाथ ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए जूली के साथ अपने रिश्ते को जारी रखा।
मटुकनाथ चौधरी और जूली की कहानी इतनी चर्चा में आई कि हर जगह लोग उन्हें मटुकनाथ चौधरी के नाम से पुकारने लगे। उनकी प्रेम कहानी इतनी मशहूर हुई कि उन्हें ‘लव गुरु’ के नाम से जाना जाने लगा। इस कहानी ने उन्हें खूब पहचान दिलाई और वे एक नई पहचान के रूप में उभरे। अब एक बार फिर मटुकनाथ चौधरी फेसबुक पर अपने हालिया पोस्ट के बाद चर्चा में आ गए हैं। जिसमें उन्होंने अपने लिए एक प्रेमिका की तलाश की बात कही है।
India News (इंडिया न्यूज़),Ashish Patel News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल…
India News( इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: मानपुरा माचेड़ी स्थित रीको औधोगिक क्षेत्र में संचालित मीट…
दोनों प्लेटफॉर्म की बात करें तो सबसे ज्यादा स्नैक्स मंगाए गए। आकड़ो के मुताबिक ब्लिंकिट…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Mass Murder Update : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हत्याकांड को…
Childhood Impact on Brain: अक्सर कहा जाता है कि बचपन में लोगों के साथ जो…