Hindi News / Bihar / At This Time Many Changes Are Being Seen In The Weather In Bihar Despite The Increasing Heat During The Day It Is Feeling Cold At Night However It Has Been Raining In Various Areas Of Bihar For T

Bihar Weather Report: अगले 24 घंटे में ले सकता है मौसम करवट! IMD ने बारिश पर किया अलर्ट जारी

इस समय बिहार में मौसम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिन में गर्मी बढ़ने के बावजूद रात में ठंडक महसूस हो रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बिहार के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले 48 घंटों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Report: इस समय बिहार में मौसम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिन में गर्मी बढ़ने के बावजूद रात में ठंडक महसूस हो रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बिहार के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले 48 घंटों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है।

सांप ने क्या काटा कि गुस्से से लाल पीला हुआ ये किसान कि उसे ही चबाकर खा गया, फिर तो जो हुआ हाल फटकर कलेजा आ जाएगा बाहर

बिहार में मॉब लिंचिंग! जरा से शक के चलते युवक को पीट-पीटकर उतार मौत के घाट… दरवाजे पर रखकर शव हुए फरार, मामला जान रह जाएंगे हैरान

Bihar Weather Report

जानिए जिलों का हाल

बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार के कुछ जिलों जैसे मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में, इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।

तापमान में भारी गिरावट

पिछले 24 घंटों के दौरान खगड़िया में सबसे अधिक तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पटना में तापमान 30.6 डिग्री, गया में 31.6 डिग्री, भागलपुर में 30.3 डिग्री, और पूर्णिया में 39.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हालांकि, न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि 9 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, जिसका असर बिहार पर भी हो सकता है। इस कारण आगामी 72 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

UP में होली पर बरसेंगे मेघ! 30KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने बारिश को लेकर इन जिलों में किया अलर्ट जारी

Tags:

Bihar Weather ReportIMD
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue