India News (इंडिया न्यूज),Attack on Bihari Students in Punjab: पंजाब के भटिंडा में बिहारी छात्रों पर हुए हमले से हड़कंप मच गया है। गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को चुन-चुनकर बेरहमी से पीटा गया, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में तलवारों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे कई छात्रों के सिर फट गए और हड्डियां टूट गईं। इस हिंसा में शामिल लोगों पर स्थानीय होने का आरोप है, जबकि पुलिस पर निष्क्रियता के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

बिहारी छात्रों को बनाया निशाना

पीड़ित छात्रों के अनुसार, बीते पांच दिनों से यूनिवर्सिटी में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। विशेष रूप से बिहार से आए छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है। हमलावरों ने तलवारों से हमला कर छात्रों के सिर और पीठ पर गहरी चोटें पहुंचाई हैं। कई छात्रों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा गार्डों पर भी पिटाई करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है, जिससे छात्र सहमे हुए हैं।

Eden Gardens Weather Today: आज से शुरू होगा IPL, आपस में भिड़ेंगी KKR और RCB की टीम, मैच से पहले यहां जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

पुलिस पर भी गंभीर आरोप

हमले के बाद जब घायल छात्र मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे, तो उन्होंने कार्रवाई करने की बजाय उल्टा बिहारी छात्रों को ही हिरासत में ले लिया। छात्रों का आरोप है कि पंजाब पुलिस ने उनकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की और मामले को नजरअंदाज कर दिया। इसके चलते छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री को ईमेल भेजकर तत्काल मदद की गुहार लगाई है।

बिहार सरकार से हस्तक्षेप की मांग

इस हमले में बीटेक, बीफार्मा, बीसीए, एमसीए और एमबीए समेत विभिन्न कोर्स के छात्र घायल हुए हैं। अब तक करीब दो दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। छात्रों ने बिहार सरकार से इस मामले में दखल देने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। बता दें कि पंजाब में हजारों की संख्या में बिहारी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो गए हैं। बढ़ते हमले और पुलिस की निष्क्रियता को देखते हुए अब बिहार के छात्र डरे हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और इस हिंसा के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

WhatsApp का सबसे बड़ा क्रैकडाउन, इस वजह से एक ही झटके में करीब 1 करोड़ भारतीय अकाउंट को किया बैन, देश में आ गया भूचाल