India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur Crime: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित मिरहट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल बुलाकी यादव ने बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर उनके और उनके रिश्तेदारों के बीच विवाद हुआ था।

क्या है पूरा मामला

आरोप है कि उनके विरोधी पक्ष, जिसमें विनय यादव, नागे यादव, सत्यम कुमार, शिबम कुमार, ममता देवी और सुशिला देवी शामिल थे, ने उन्हें खंता, लाठी और रॉड से हमला किया। इस हमले में बुलाकी यादव के अलावा उनके भाई अदालत यादव और पिंकी देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक घायल व्यक्ति को गंभीर स्थिति में देख मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।

PM Modi Rally: ‘चाहता तो मैं भी अपने लिए शीशमहल…’ दिल्ली में झुग्गियों की जगह पक्के घर! मोदी ने स्वाभिमान अपार्टमेंट का किया उद्घाटन

घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इस विवाद का मुख्य कारण भूमि बंटवारे से जुड़ा हुआ है और दोनों पक्षों से जानकारी ली जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

पुलिस की जांच जारी

इस घटना ने मिरहट्टी गांव में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। पुलिस के अनुसार, मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Cancer के जिगरी दोस्त से कम नहीं ये 2 फूड्स, पहले बनाते है शरीर में जानलेवा गांठ, कैंसर डाइटिशियंस तक ने किया दांवा!