India News Bihar(इंडिया न्यूज),Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र में एनसीपी पार्टी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं। इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आते ही फिल्म अभिनेता सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो कौड़ी का अपराधी’ बताया है।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस घटना के लिए महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि यह देश है या हिजड़ों की सेना.. एक अपराधी जेल से लोगों को चुनौती दे रहा है और उन्हें मार रहा है। फिर भी सब मूकदर्शक बने हुए हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या कर दी गई। अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि अगर कानून इजाजत दे तो मैं लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधी का पूरा नेटवर्क 24 घंटे में खत्म कर दूंगा।
पप्पू यादव ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र में महा जंगलराज है। Y सिक्योरिटी में सरकार समर्थित पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है! बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। भाजपा गठबंधन सरकार अपनी पार्टी के इतने प्रभावशाली नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। तो आम लोगों का क्या होगा? आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक की तलाश अभी भी जारी है।
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम…
Opposition On Amit Shah: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…