India News (इंडिया न्यूज़): (Baby born with 4 arms, 4 legs and 2 hearts in Bihar) बिहार राज्य के छपरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।छ परा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एक महिला ने 4, हाथ, 4 पैर और दो दिल वाले बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के दो स्पाइनल कार्ड थे, लेकिन उसका एक ही सिर था। बच्ची का जन्म सीजेरियन डिलीवरी से हुआ था। मगर वह कुछ ही देर तक जीवित रह पाई। नर्सिंग होम के संचालक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल टर्म में इस तरह के बच्चों को Conjoined Twins कहा जाता है।
डॉक्टर इस कारण बताते हुए कहा कि ऐसा तब होता है जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं। अंडे कुछ दिन में अलग अलग हो जाते हैं, जिससे जुड़वां बच्चे जन्म लेते हैं। लेकिन कई बार अंडे अलग नहीं हो पाते, जिसकी वजह से ऐसे केस देखने को मिलते हैं। महिला के गर्भाशय में अंडे अलग नहीं होने की परिस्थिति में ऐसे ही Conjoined Twins पैदा होते हैं।
4, हाथ और 4 पैर के साथ जन्मी बच्ची 20 मिनट तक ही जिंदा रह सकी। जन्म देने वाली मां का नाम प्रिया देवी है। उनका यह पहला बच्चा था। बच्चे को जन्म देने वाली महिला की हालत ठीक बताई जा रही है।वहीं इलाके में इस मामले की काफी चर्चा है।
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…