Hindi News / Bihar / Bageshwar Baba News Hanuman Devotee Bageshwar Baba Finally Agreed To Family Life What Did He Say About Marriage And Girl That Left The Devotees Speechless

Bageshwar Baba News: आखिरकार ग्रहस्थ जीवन को राजी हो गए हनुमान भक्त बागेश्वर बाबा, शादी और लड़की पर ऐसा क्या बोले जो खुला रह गया भक्तों का मुंह?

Bageshwar Baba News: पंडित शास्त्री ने गोपालगंज में आयोजित हनुमंत कथा को अद्भुत और अल्पनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस कथा का आयोजन बालाजी और सन्यासी बाबा की कृपा से संभव हो पाया है। कथा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Bageshwar Baba News: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गोपालगंज में पांच दिनों तक चली हनुमंत कथा के समापन के बाद उन्होंने पहली बार अपनी विवाह योजना पर खुलकर बात की। शास्त्री ने कहा कि वे जल्द ही शादी करेंगे और दूल्हा बनने वाले हैं, हालांकि उन्होंने अपनी जीवन संगिनी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

कथा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे

पंडित शास्त्री ने गोपालगंज में आयोजित हनुमंत कथा को अद्भुत और अल्पनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस कथा का आयोजन बालाजी और सन्यासी बाबा की कृपा से संभव हो पाया है। कथा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। हालांकि, उन्होंने इस बात का दुख भी व्यक्त किया कि भीड़ के कारण वे बहुत से लोगों से नहीं मिल सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने एकांत में रहने की कोशिश की, लेकिन उनका उद्देश्य दीनहीन लोगों से मिलना था, जिनके लिए वे बिहार आए थे। धीरेंद्र शास्त्री ने उन भक्तों के लिए भी मार्ग बताया, जो कथा में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु घर पर “ओम बागेश्वराय नमः” का जाप करें और हनुमान जी की कथा सुनें, इससे पुण्य की प्राप्ति होगी।

Bihar Board 12th Result 2025: जारी हुआ बिहार में 12वीं का रिजल्ट, हर बार की तरह लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कौन बना टॉपर

Bageshwar Baba News: आखिरकार ग्रहस्थ जीवन को राजी हो गए हनुमान भक्त बागेश्वर बाबा

बाइक से उतरा, नमस्ते किया और फिर भीड़ में घुसकर भोंक दिया जहरीला इंजेक्शन…तड़पते हुए भाजपा नेता की चली गई जान

कुछ लोगों को हनुमंत कथा से समस्या होती है- शास्त्री

विरोधियों पर प्रतिक्रिया देते हुए शास्त्री ने कहा कि कुछ लोगों को हनुमंत कथा से समस्या होती है, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही ऋषि-महात्माओं के यज्ञों में राक्षसों द्वारा विध्वंस की घटनाएं होती रही हैं, फिर भी धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे हैं। हनुमंत कथा के समापन के बाद धीरेंद्र शास्त्री अपनी टीम के साथ कुशीनगर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे दरभंगा जिले में हो रहे महायज्ञ में साधु-संतों के साथ शामिल होंगे।

बाइक से उतरा, नमस्ते किया और फिर भीड़ में घुसकर भोंक दिया जहरीला इंजेक्शन…तड़पते हुए भाजपा नेता की चली गई जान

Tags:

Bageshwar Baba NewsBageshwar Baba Shadi Kab KarengeDhirendra Krishna Shastri
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue