India News(इंडिया न्यूज़),Balasore Train Accident: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें इसका बहुत दुख है। इस घटना में लापरवाही हुई है,इस घटना ने रेलवे के दावे फेल कर दिए। इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए। इस घटना में बिहार के कई लोग घायल हुए हैं। सारी जानकारी ली जा रही है उसके बाद बिहार सरकार निर्णय लेगी। बता दें शुक्रवार (2 जून) को उडीशा के बालसोर में तीन ट्रेनों के टक्कराने और पटरी से उतर जाने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 288 लोगों के मरने, और लगभग 1000 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं।
घायलों के इलाज को लेकर बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने घायलों के इलाज को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि घायलों को अच्छा इलाज मिले, उसके लिए दिल्ली AIIMS, RML अस्पताल सभी जगह से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एयर फोर्स के विशेष विमान द्वारा आधुनिक उपकरण और चिकित्सा के साथ यहां पहुंच चुकी है। मनसुख मंडाविया ने ट्रेन हादसे में घायल लोगों के इलाज के संबंध में भुवनेश्वर एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
पीएम ने लिया था बचाव कार्य का जायजा (Balasore Train Accident)
पीएम मोदी ने हादसे का जयाजा लेने के लिए कल यानी शनीवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की। इसके बाद पीएम ने ट्वीट कर कहा, “ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री से बात की अश्विनी वैष्णव और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
ये भी पढ़ें –
- ओडिशा सरकार ने किया मुआवजे का एलान, ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख रुपये
- Badaun News: बदायूं में कुत्ते की मौत पर दर्ज हुआ FIR, घटना का CCTV फुटेज आया सामने