India News (इंडिया न्यूज), Banka Murder: बिहार के बांका जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फाइनेंस कर्मी की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, घटना दुधारी चक्काडीह गांव के पास की है, जहां उज्जीवन फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले अभिषेक कुमार के साथ लूटपाट की कोशिश में बदमाशों ने गोली मार दी। ऐसे में, अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
दिल्ली में महापौर का चुनाव आज, यहां जानें मेयर और डिप्टी मेयर को चुनने की प्रक्रिया
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार, अभिषेक कुमार बांका थाना के चक्काडीह बिशारा गांव से कलेक्शन का काम कर अपने ब्रांच लौट रहा था। इसी बीच, रास्ते में घात लगाए बैठे मनचलों ने उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने अभिषेक से पैसे लूटने के दौरान उस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई और फौरन स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अभिषेक को तुरंत बांका सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया।
मामले की गहन जांच जारी
बता दें कि, इस घटना से दुखी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर डब्लू कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के धौनी गांव का निवासी था और वह अपने सभी कामों को पूरा करने के बाद कलेक्शन कर लौट रहा था, जब अपराधियों ने उसे निशाना बनाया। ऐसे में, घटना के बाद बांका पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।