India News Bihar (इंडिया न्यूज), Banka News: बांका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेवा कला जंगल के तेलिया बांध के पास एक महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ ट्रेन की पटरी पर लेट गई, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं।
Bihar News: बदल जाएगा सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम! जानें बिहार सरकार का ये फैसला
मृतकों की पहचान सुनीता देवी और उनके बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनीता का अपनी सास के साथ बीती रात किसी घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना के बाद, सुनीता के पति राजेश और उनकी मां खेत में काम के लिए चले गए थे। इसी दौरान सुनीता अपने बेटे को लेकर घर से बाहर निकल गई और ट्रेन की पटरी पर जाकर लेट गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। ऐसे में, ग्रामीणों ने जब रेलवे ट्रैक पर मां-बेटे का शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है। राजेश ने बताया कि सुनीता उनकी दूसरी पत्नी थी।
पुलिस की जांच पड़ताल जारी रहेगी। जानकारी के मुताबिक, राजेश की पहली पत्नी का निधन हो चुका था, जिससे राजेश को दो बच्चे भी हैं—एक 22 साल का बेटा और 14 साल की बेटी। इस घटना के बाद परिवार के लोग शोक में डूबे हुए हैं। पूरे इलाके में मातम का माहौल है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…